PM मोदी रविवार से मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर

Last Updated 23 Feb 2025 07:17:29 AM IST

पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) रविवार से मध्यप्रदेश, बिहार और असम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे, जिस दौरान वह भोपाल में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।


यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में किसानों को नकद सहायता की 19वीं किस्त जारी करने सहित कई विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

रविवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और सोमवार को निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

वह सोमवार को भागलपुर में एक कार्यक्रम में ‘पीएम किसान’ योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और असम की यात्रा से पहले बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

वह सोमवार शाम असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी‘ में शरीक होंगे और अगले दिन निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। झुमोर बिनंदिनी, असम का एक लोकनृत्य है।

मोदी मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ के अनुसार, भोपाल में दो दिवसीय वैिक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) मध्यप्रदेश को वैिक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करेगा और इसमें विभागीय शिखर सम्मेलन, फार्मा और चिकित्सा उपकरण, परिवहन और साजो सामान, उद्योग, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई पर विशेष सत्र होंगे। इसमें प्रमुख साझेदार देशों के लिए विशेष सत्रों के अलावा ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय सत्र भी शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। ऑटो शो, कपड़ा और फैशन एक्सपो और राज्य की अनूठी शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘एक जिला-एक उत्पाद’ पर एक प्रदर्शनी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment