Road Accident : जम्मू में तीर्थयात्रियों को दिल्ली ला रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल

Last Updated 23 Feb 2025 07:31:36 AM IST

जम्मू-कश्मीर के कटरा से माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को दिल्ली ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में किया जा रहा है।


जम्मू में तीर्थयात्रियों को दिल्ली ला रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायल

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर जा रही यह बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

इस घटना पर एसपी सिटी नॉर्थ जम्मू विवेक शेखर ने बताया कि इस घटना में 17 लोग घायल हैं। हमने उन्हें बचा लिया है और अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया है। सभी की हालत स्थिर है। ड्राइवर अभी भी बस के अंदर फंसा हुआ है। बस को भी ऊपर की ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा है। बस के ऊपर आने के बाद सारी तस्वीर साफ हो सकेगी।

घटनास्थल पर मौजूद वरुण शर्मा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है।

दुर्घटना में घायल लोग दिल्ली, मेरठ, फरीदाबाद और गोरखपुर के रहने वाले हैं।

घायलों की पहचान अंजली (58) फरीदाबाद, नितेश (35) फरीदाबाद, सुधीर महेश्वरी (65) फरीदाबाद, सुभाष (55) मेरठ, वृंदा (24) मुजफ्फरनगर, श्रुति (25) दिल्ली, ध्रुव (18) मेरठ, प्राची शर्मा (24) दिल्ली, विनोद कुमार (32) हिमाचल प्रदेश, कार्तिकेय त्रिपाठी (28) गोरखपुर, कल्याणी शर्मा (25) दिल्ली, हिमांशु (20) दिल्ली, श्रेया (23) मेरठ, संध्या (50) मेरठ, आतिश (24) दिल्ली और आकांशा (27) दिल्ली के रूप में हुई है।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment