लखनऊ से दिल्ली दौड़ी तेजस, योगी ने किया रवाना

Last Updated 04 Oct 2019 11:35:48 AM IST

अत्याधुनिक तकनीक से लैस देश की पहली कारपोरेट यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को रफ्तार भरते देखने की गवाह नवाब नगरी बनी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिये रवाना किया

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेरेशन द्वारा संचालित ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का नियमित संचालन छह अक्टूबर से होगा।

सीएम योगी ने सुबह नौ बजे ट्रेन को नई दिल्ली के लिये रवाना करने से पहले दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होने ट्रेन का निरीक्षण करने के साथ पहले सफर के साक्षी खुशकिस्मत यात्रियों से बात भी की।

पहले दिन के सफर में ट्रेन में 400 यात्री सवार थे।

उन्होने कहा कि शारदीय नवरात्र में देश की पहली निजी ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते है। आज श्री मोदी का वह सपना साकार हो रहा है जिसमे उन्होने कहा था कि देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी प्लेन में चलेगा।

प्लेन सी सुविधाओं वाली ट्रेन का सफर सस्ता और सुरक्षित है। यह ट्रेन सिर्फ लखनऊ से दिल्ली तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि आगरा, वाराणसी समेत अन्य जगहों से भी चलनी चाहिए।

 फूलों से सजी धजी ट्रेन में सवार होने के लिये यात्रियों में बेसब्री दिखायी दी हालांकि इससे पहले उन्हे कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। ट्रेन को नौ बजकर 45 मिनट पर हरी झंडी दिखाने से पहले आयोजित कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव के अलावा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

इस अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया गया और शंखनाद किया गया।

इस मौके पर कई यी ट्रेन में सेल्फी लेते नजर आये वहीं रवानगी से पहले काली और पीली ड्रेस पहने स्टाफ ट्रेन के आगे सेल्फी ली। प्लेटफार्म पर करंट टिकट का काउंटर भी लगाया गया था जिसमें यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराया गया।

लखनऊ से दिल्ली के बीच की 504 किमी के सफर को तेजस सवा छह घंटों में पूरा करेगी। 12 कोच की इस ट्रेन में 758 यी सफर कर सकेंगे जिसमें नौ एसी चेयरकार है।

आज रवाना हुयी ट्रेन को लोको पायलट सुबोध कुमार और सहायक पायलट प्रशांत श्रीवास्तव लेकर गये है जबकि इनके साथ स्टैंडबाई में राकेश भारती और अखिलेश कुमार हैं। ट्रेन के गार्ड अतुल दीक्षित हैं ।

यहां दिलचस्प है कि ट्रेन के एक घंटे लेट होने पर 100 और दो घंटे लेट होने पर 250 रुपये मुआवजा यात्रियों को दिया जायेगा। इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को 25 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। ट्रेन में धूम्रपान करने पर अलार्म बजने के साथ ऑटोमेटिक ब्रेक लगेंगे। हवाई सफर की तरह हर सीट पर अटेंडेंट बुलाने को बटन दिया गया है जबकि पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा दी गयी है।

ट्रेन की बोगी के दोनो ओर सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे है जो करीब पहुंचने पर खुद ही खुल जाएंगे। इसके अलावा बटन से खिड़की के पर्दे खोले और बंद किये जा सकेंगे। बोगी में सेंसर से युक्त डस्टबिन पास जाते ही खुल जायेगी। सुरक्षा के लिहाज से हर बोगी में सुरक्षाकर्मी के अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिये छह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।

आपात स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिये चेन की जगह हैंडल लगाये गये हैं। ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने की सूचना विजुअल और एनाउंस सिस्टम से दी जायेगी। अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रेन की हर बोगी में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम लगा है जिससे ट्रेन के पहिए जाम नहीं होंगे। शौचालयों में पानी के स्तर की सूचना इंडीकेटर से मिलेगी।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment