Maharashtra : धामनी बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सूर्या नदी के तट पर बसे गांवों को जारी की चेतावनी

Last Updated 24 Jul 2024 08:05:19 AM IST

महाराष्ट्र में बुधवार को धामनी बांध (Dhamani Dam) के तीन फाटक खोले जाने हैं जिसके मद्देनजर पालघर जिले में सूर्या नदी के तट पर बसे गांवों को चेतावनी जारी की गई।


धामनी बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सूर्या नदी के तट पर बसे गांवों को जारी की चेतावनी

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

उन्होंने बताया कि बांध से 93.09 क्यूमेक्स (एक घन मीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाए ताकि जलस्तर ज्यादा न बढ़े, लेकिन विक्रमगढ़, डहाणू और पालघर के तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को नदी के किनारे स्थित गांवों को चेतावनी जारी करने के लिए कहा गया है।

भाषा
पालघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment