प्रीति जिंटा ने होली पर की खूब मस्ती, बोलीं- ‘बेहतरीन रहा दोस्त, परिवार और रंगों के साथ जश्न

Last Updated 18 Mar 2025 10:30:39 AM IST

अभिनेत्री प्रीति जिंटा पर से होली का रंग उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में किए गए एक पोस्ट के बाद अभिनेत्री ने मंगलवार को एक और पोस्ट किया, जिसमें बताया कि यह होली वैसी ही थी जैसा वह चाहती थीं। उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की।


प्रीति जिंटा की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट के साथ प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने रंगों के त्योहार होली पर की गई मस्ती की झलक दिखाई। वीडियो में अभिनेत्री पूरी तरह होली के रंग में नजर आईं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में बताया कि यह होली बेहतरीन रही। उन्होंने लिखा, “यह होली वैसी ही थी जैसी मैं चाहती थी। बढ़िया मौसम, उत्साहित बच्चे, ऑर्गेनिक कलर, दोस्त, परिवार, स्वादिष्ट खाना और म्यूजिक-डांस के साथ बेहतरीन होली पार्टी।”

उन्होंने आगे लिखा, “एक बहुसांस्कृतिक भारतीय-अमेरिकी परिवार से होने के नाते हम एक-दूसरे के त्योहारों और संस्कृति को मनाते हैं और इसलिए हमारे बच्चे दोनों तरफ की अपनी जड़ों को जानते हैं।“

प्रीति ने बताया कि वह अक्सर अपने पति जीन गुडइनफ को भारतीय महिला से शादी करने को लेकर छेड़ती हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जीन के साथ मजाक करती हूं और कहती हूं कि उसे भारतीय महिला से शादी करने का सौभाग्य मिला, क्योंकि हमारी प्राचीन विरासत और खूबसूरत संस्कृति की वजह से जश्न मनाने के बहुत सारे कारण हैं। हम अपनों के साथ त्योहार पर जश्न मनाते हैं। शानदार होली पार्टी, हमने खूब मजे किए।“

इससे पहले प्रीति ने इंस्टाग्राम पर पति जीन के साथ एक सेल्फी शेयर की। इसके बाद, उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की। प्रीति की पोस्ट में होली सेलिब्रेशन की अपने दोस्तों के साथ कुछ ग्रुप तस्वीरें भी शामिल हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment