हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS अधिकारियों का तबादला, अनुराग रस्तोगी बने गृह सचिव

Last Updated 05 Jul 2024 11:31:48 AM IST

हरियाणा सरकार ने गुरूवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया।


साथ ही 1990 बैच के अधिकारी अनुराग रस्तोगी को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, रस्तोगी को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में वह वित्त एवं योजना विभागों का कार्यभार भी संभालते रहेंगे। यह भी पढ़ें : Gas Leak at Malaysia Airport: मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर गैस रिसाव से 39 लोग बीमार

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गृह सचिव का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे लेकिन अब रस्तोगी प्रदश के गृह सचिव का पदभार संभालेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही शीर्ष नौकरशाही में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही थीं।

हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे कुछ महीने पहले यह प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment