Amritpal Singh Oath: जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज लेगा शपथ, कोर्ट ने दी 4 दिन की पैरोल

Last Updated 05 Jul 2024 11:05:21 AM IST

पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय टीम जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को सांसद के रूप में शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली लेकर जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरूवार दोपहर यहां पहुंची थी।

टीम डिब्रूगढ़ की जेल में बंद सिंह को शुक्रवार को शपथ ग्रहण के लिए विशेष विमान से नयी दिल्ली लेकर जाएगी।

सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण के लिए सिंह को ‘‘सैन्य विमान’’ से दिल्ली ले जाया जाएगा।

पंजाब में अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान सिंह, उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे। सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था।

सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है। वह अपने नौ सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में बंद है।

भाषा
डिब्रूगढ़ (असम)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment