Delhi Election Results 2025: AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल और सिसोदिया हारे, संघर्षपूर्ण मुकाबले में आतिशी जीती

Last Updated 08 Feb 2025 01:08:01 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़े झटके लगे हैं। चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हार गए हैं, जबकि कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लगातार पिछड़ते हुए जीत हासिल कर ली है।


AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल और सिसोदिया हारे, आतिशी जीती

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। वह नई दिल्ली सीट से 3,186 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की।

वहीं, जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा। यहां भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

हार के बाद मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव हम सभी लोगों ने बहुत ही मेहनत से लड़ा। जंगपुरा विधानसभा के लोगों ने हमें बहुत प्यार और सम्मान दिया। लेकिन, हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जंगपुरा की समस्या को हल करेंगे। अब देखते हैं, क्या करना है। हम विश्लेषण करेंगे कि गलती कहां हुई। 

कालकाजी सीट से 'आप' की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है, जबकि यहां रमेश बिधूड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है।

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से 'आप' के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है।

कोंडली विधानसभा सीट से 'आप' उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत हासिल की है। कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता नीरज बसोया को जीत हासिल की है।

इसके अलावा, 'आप' के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को मालवीय नगर से हार का मुंह देखना पड़ा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment