दिल्ली में फ्री की रेवड़ियां बांटने की राजनीति खत्म: गजेंद्र सिंह शेखावत

Last Updated 08 Feb 2025 01:01:19 PM IST

दिल्ली चुनाव के लिए मतगणना जारी है। भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है। अब भाजपा की जीत को लेकर एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि फ्री की रेवड़ियों को बांटने की राजनीति खत्म हो गई, अब देशभक्तों की राजनीति होगी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "आप दिखावे और जनता को बेवकूफ बनाने की राजनीति कर रही थीं। फ्री की रेवड़ियों को बांटने की राजनीति खत्म हो चुकी है, अब देशभक्तों की राजनीति होगी। देश और दिल्ली के विकास की राजनीति होगी। उसी के तहत आज दिल्ली की जनता ने बदलाव किया है। पीएम मोदी पर विश्वास जताने के लिए मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। दिल्ली को लंबे समय के कुशासन से मुक्ति मिली है। अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार दिल्ली को वापस गौरव दिलाएगी। अब दिल्ली और देश विकास करेंगे।"

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता मंगल पांडेय ने कहा, "दिल्ली चुनाव के नतीजे जैसे आते हुए दिखाई दे रहे हैं, कुछ समय में परिणाम में तब्दील हो जाएंगे। स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी नेता को सत्ता से बाहर कर दिया है। जनता ने पिछले 10 साल से विकास को रोकने वाली पार्टी के हाथों से सत्ता को खींच लिया और इसे भाजपा और पीएम मोदी के हाथों में दे दिया। नेता ने हमें सेवा का अवसर दिया है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। खास तौर पर पूर्वांचल की जनता को आभार व्यक्त करता हूं।"

छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली के रुझानों में कांग्रेस के पिछड़ने पर कहा, "अभी तस्वीर साफ होने दीजिए। मुझे लगता है कि दो बजे के बाद दिल्ली चुनाव की पूरी तस्वीर साफ होगी। परिणाम आने के बाद हम जनता के सामने आएंगे।" इंडिया ब्लॉक के अंतर्गत कांग्रेस और 'आप' के एकसाथ चुनाव नहीं लड़ने को लेकर बैज ने कहा, "इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। ये आलाकमान का निर्णय था, हम उस पर सहमत हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment