Arvind Kejriwal ED की पूछताछ में नहीं होंगे शामिल, 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए हुए रवाना

Last Updated 21 Dec 2023 06:54:28 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह बुधवार को अपने 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र के लिए रवाना हो गए हैं।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के मुताबिक, सीएम केजरीवाल बुधवार दोपहर विपश्यना सत्र के लिए रवाना हुए और वह 30 दिसंबर को दिल्ली वापस आएंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने कथित आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 दिसंबर को अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया था।

इससे पहले, सीएम केजरीवाल 2 नवंबर को ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे।

इस मामले में ईडी पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment