बेरूत में बैठक कर रहे हिजबुल्लाह कमांडरों पर एयर स्ट्राइक, हमास नेटवर्क चीफ का भी खात्मा: इजरायल

Last Updated 04 Oct 2024 12:15:57 PM IST

इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दहिया इलाके में एक भूमिगत बंकर को निशाना बनाकर हमले किए।


ऐसा बताया जा रहा है कि यहां कथित तौर पर हिजबुल्लाह के सीनियर लीडर इक्ट्ठा हुए थे और बंकर में मौजूद लोगों में हाशेम सफीउद्दीन भी शामिल था।  

सफीउद्दीन इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई है। उसे संगठन का संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

गुरुवार को हुए हमलों में बड़े पैमाने पर विस्फोट हुए, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई दी और लेबनान की राजधानी की इमारतें हिल गईं।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक तीन इजरायली अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सेना के पास खुफिया जानकारी थी कि इस जगह पर हिजबुल्लाह के प्रमुख कमांडरों की बैठक हो रही थी।

यह एयर स्ट्राइक इजरायल के व्यापक सैन्य अभियान का हिस्सा हैं। यहूदी राष्ट्र ने हिजबुल्लाह और हमास दोनों के साथ चल रहे संघर्षों के बीच कई मोर्चों पर ऑपरेशन तेज कर दिया है।

इससे पहले इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार रात को घोषणा की कि वेस्ट बैंक के तुलकरम में हमास नेटवर्क के प्रमुख जाही यासर अब्द अल-रजेक औफी को मार गिराया गया।

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि औफी ने 2 सितंबर को अटेरेट में कार बम विस्फोट की योजना बनाई और उसका नेतृत्व किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उसने क्षेत्र में हमास आतंकवादियों को हथियार मुहैया कराए।

बयान में कहा गया कि औफी ने वेस्ट बैंक में इजरायलियों के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में हिस्सा लिया। इसके अलावा उसने हमास नेटवर्क को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाई।

बयान के अनुसार, औफी के अलावा, तुलकरम में नेटवर्क का हिस्सा रहे कई अन्य महत्वपूर्ण आतंकवादियों को भी मार गिराया गया।

गाजा में भी इजरायली हवाई हमले जारी हैं, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में लगभग 100 लोगों की मौत की सूचना दी। यह पिछले तीन महीनों में एक दिन में मौत का सबसे अधिक आंकड़ा है।

इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 20 से अधिक कस्बों और शहरों के निवासियों को चेतावनी दी कि वे तुरंत अपना इलाका खाली कर दें।

वहीं हिजबुल्लाह के जवाबी हमले की कोशिशों के बावजूद, इजरायली एयर डिफेंस ने गुरुवार को लेबनान से लॉन्च किए गए कम से कम 200 रॉकेटों को सफलतापूर्वक रोक दिया, जिसमें किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

आईएएनएस
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment