दिल्ली में 11 स्पेशल सीपी समेत कई आला अधिकारियों के तबादले
दिल्ली पुलिस में तैनात अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए। इनमें स्पेशल सीपी से लेकर डीसीपी रैंक के कई अधिकारी शामिल है।
11 स्पेशल सीपी समेत कई आला अधिकारी इधर से उधर (Symbolic picture) |
कई जिलों में महिला डीसीपी को तैनात किया गया है। तबादले के बाद अब जिलों में छह महिला डीसीपी हो गई हैं। पुलिस के 11 विशेष आयुक्तों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया है। अब दिल्ली पुलिस में कानून व्यवस्था संभालने के लिए तीन की जगह दो जोन होंगे। एक जोन की कमान विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक को दी गई है। इनके पास पास पूर्वी रेंज, उत्तरी रेंज और मध्य रेंज की जिम्मेदारी होगी। वहीं दूसरा जोन विशेष आयुक्त सतीश गोलचा संभालेंगे। इनके पास नई दिल्ली रेंज, दक्षिणी रेंज और पश्चिमी रेंज का प्रभार होगा।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी तबादला आदेश में तीसरे जोन को खत्म कर दिया गया है। अब तक तीसरे जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे विशेष आयुक्त संजय सिंह को स्पेशल सीपी लाइसेंस और लीगल डिवीजन की जिम्मेदारी दी गई है। विशेष आयुक्त ऑपरेशन मुक्तेश चंद्र को स्पेशल सीपी टेक्नोलॉजी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं मीडिया सेल का कार्यभार दिया गया है, जबकि स्पेशल सीपी हेड क्वार्टर सुंदरी नंदा को ह्यमन रिसोर्स, पर्सनल मैनेजमेंट, ट्रेनिंग और वेलफेयर आदि का प्रभार मिला है।
इसी तरह स्पेशल सीपी डेविड लालरणसंगा को पी एंड एल, महिला सुरक्षा की विशेष आयुक्त नुजहत हसन को विजिलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी, मध्य जोन की कानून व्यवस्था संभालने वाले राजेश खुराना अब विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस तथा ट्रेनिंग और ट्रांसपोर्ट का कार्यभार देख रहे वीरेंद्र सिंह चहल को स्पेशल सीपी ट्रैफिक बनाया गया है। आम्र्ड फोर्स के स्पेशल सीपी रॉबिन हिब्बू दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे, जबकि सुरक्षा के विशेष आयुक्त आईडी शुक्ला प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन के विशेष आयुक्त होंगे।
इसके अलावा एडिशनल सीपी व डीसीपी रैंक के अधिकारियों में बीनू बंसल को एडिशनल सीपी ट्रैफिक से एडिशनल सीपी सीपीपीसीआर, अंटो एंलफोंस को नार्थ डीसीपी से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति, साउथ डीसीपी अतुल ठाकुर को डीसीपी मुख्यालय एक, सेंट्रल डीसीपी जसमीत सिंह को डीसीपी स्पेशल सेल, गौरव शर्मा को डीसीपी सिक्योरिटी से डीसीपी साउथ वेस्ट, विनीता मेरी जयकर को डीसीसी सातवीं बटालियन से डीसीपी साउथ, श्वेता चौहान को डीसीपी मुख्यालय से डीसीपी सेंट्रल, सागर सिंह कलसी को डीसीपी पी एंड एल से डीसीपी नार्थ, ईशा पाडेंय को डीसीपी पीसीआर से डीसीपी साउथ ईस्ट, डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा को डीसीपी मुख्यालय-दो, डीसीपी द्वारका संतोष मीणा को डीसीपी पीएंडएल, डीसीपी आउटर नार्थ राजीव रंजन को डीसीपी स्पेशल सेल, शंकर चौधरी को अतिरिक्त डीसीपी से द्वारका डीसीपी, बिजेन्द्र यादव को डीसीपी ट्रैफिक से डीसीपी आउटर नार्थ, डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह को डीसीपी स्पेशल सेल, जी अमृतथा को अतिरिक्त डीसीपी शाहदरा से ट्रैफिक, जितेन्द्र मीणा को अतिरिक्त डीसीपी पीसीआर से अतिरिक्त डीसीपी शाहदरा, व्रिकम सिंह को डीसीपी ट्रैफिक से अतिरिक्त डीसीपी द्वारका, सुधांशु धामा को अतिरिक्त डीसीपी आउटर नार्थ से अतिरिक्त डीसीपी नई दिल्ली, बीएल सुरेश को डीसीपी पांच बटालियन से अतिरिक्त डीसी आउटर, सुशील सिंह को अतिरिक्त डीसीपी टू रोहिणी से डीसीपी विजिलेंस, अनेश राय को साइबर डीसीपी से सीपी मुख्यालय में डीसीपी तैनात किया गया है। इसी तरह सुखराज कटेवा को सिक्योरिटी पीएम अतिरिक्त डीसीपी, कृष्ण कुमार को अतिरिक्त डीसीपी रोहिणी टू, राजीव अम्बष्ठ को अतिरिक्त डीसीपी टू साउथ ईस्ट, संदीप ब्याला को डीसीपी सिक्योरिटी, श्रीकृष्ण मीणा को डीसीपी पांचवीं बटालियन, सकिंदर सिंह को डीसीपी एल एंड बी तथा डीसीपी सीपी मुख्यालय से कमलपाल सिंह को साइबर डीसीपी तैनात किया गया है।
| Tweet |