25 जनवरी की शाम को सील हो जाएंगे दिल्ली के सभी बॉर्डर
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली से सटे बॉर्डर सील करने की शुरु आत 25 जनवरी की देर शाम से ही शुरू हो जाएगी।
गणतंत्र दिवस से पहले रायसीना हिल्स पर पेट्रोलिंग करता सुरक्षा कर्मी। फोटो : प्रेट्र |
वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के घुसने को लेकर भी दिल्ली पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट है।
वहीं दिल्ली के कुछ बॉर्डर पहले से ही बंद हैं, लेकिन 25 जनवरी की शाम से और भी बॉर्डर सील हो जाएंगे। दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डरों को सील किए जाने की तैयारी जोरों पर है। लेकिन इस बार बीते साल 26 नवंबर से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी दिल्ली बेहद सतर्क हो गई है।
ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की कमी नही छोड़ना चाहती है। इसके लिए बॉर्डरों पर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए और सील करने के लिए जिला पुलिस उपायुक्त द्वारा अलग से पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां भी मांगी गई हैं। साथ ही पुलिस यहां पर ड्रोन बेरिकेड के साथ-साथ बड़े-बड़े ट्रक को लगाकर बॉर्डर पूरी तरह सील करने की योजना पर काम कर रही है। यह बॉर्डर 25 से लेकर 26 जनवरी तक सील रहेंगे। वहीं बॉर्डरों पर भी सुरक्षा बल के जवानों को तैनात जाएगा।
| Tweet |