झांकी दलों के सदस्यों की हुई कोविड-19 जांच

Last Updated 24 Jan 2021 01:22:31 AM IST

गणतंत्र दिवस परेड से पहले विभिन्न राज्यों की झांकी दलों, मंत्रालयों और सरकारी विभागों के सदस्यों की एक दिन पहले दिल्ली कैंट में एक सांस्कृतिक शिविर में कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच हुई।


झांकी दलों के सदस्यों की हुई कोविड-19 जांच

विभिन्न झांकियों के इन सदस्यों ने एक कतार में खड़े होकर कोविड-19 के लिए जांच कराई। चिकित्साकर्मिंयों ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए उनके नमूने एकत्र किए।

चिकित्सा जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न दलों के कई सदस्य अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाए थे, जब वे दिल्ली पहुंचे थे और बाद में छावनी क्षेत्र में शिविर में शामिल हो गए, जबकि अन्य लोगों की यहां पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई। अपनी रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में आए दलों के सदस्य दो पंक्तियों में खड़े थे, वे मास्क पहने हुए और सामाजिक दूरी बनाए हुए थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment