बेरोजगारी से लड़ने को रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे : सिसोदिया

Last Updated 24 Jan 2021 01:17:45 AM IST

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बेरोजगारी को रोकने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे।


उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (file photo)

आपसी भेदभाव भुलाकर शिक्षा को बेहतर बनाने से ही बेरोजगारी मिटेगी और यही नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सिसोदिया शनिवार को नेताजी की 125वीं जयंती पर सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। समारोह के दौरान उन्होंने परिसर में नवनिर्मित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेक्चर थियेटर परिसर का उद्घाटन भी किया। विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने उप-मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सिसोदिया ने कहा कि लक्ष्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम करना होगा। जिससे रोजगार के अवसर पैदा हों और बच्चों को रोजगार मिल सकें। कोरोना काल में दुनिया में बेरोजगारी का बड़ा संकट उभरकर सामने आया है। भारत के भविष्य को सुधारना है तो देश के बच्चे कुशल बनकर विद्यालयों से निकले, इसके लिए मिलकर काम करना होगा। बच्चे देश के विकास में योगदान दें, यही सच्ची देशभक्ति है।  उन्होंने कहा कि नेताजी के नाम पर मात्र एक ही प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है। इस संस्थान के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के कारण संस्थान का नाम गर्व के साथ लिया जाता है। यह दिल्ली सरकार के लिए भी गौरव की बात है। दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के छात्र आज अन्तरराष्ट्रीय ओलिंपियाड में देश का झंडा फहरा रहे हैं। यह शिक्षकों एवं छात्रों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्रथम स्थान दिया है। उनकी सरकार का सपना है कि उच्च शिक्षा क्षेत्र के संस्थान देश और दुनिया में अव्वल स्थान प्राप्त करें। इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं उन्होंने बताया कि नवनिर्मित लेक्चर परिसर में 11 हाल हैं, जिसमें करीब 1500 बच्चे बैठ सकते हैं। विश्वविद्यालय में 400 कंप्यूटर की क्षमता वाले एक सेंटर की भी शुरुआत की गई है। उद्घाटन के दौरान सिसोदिया ने परिसर में 50 मीटर ऊंचा तिरंगा भी स्थापित किया। समारोह में शिक्षा सचिव एच. राजेश प्रसाद, तकनीकी शिक्षा निदेशक अजीमुल हक, उप-कुल पति डीटीयू  प्रो. योगेश सिंह, अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो. अनु लाथर, कौशल विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो. निहारिका वोहरा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment