ऑनलाइन मीडिया पर नियंत्रण के प्रयास की कड़ी निंदा की
मीडिया से जुड़े लोगों ने ऑनलाइन मीडिया को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयास की आलोचना की.
|
और आगाह किया कि जल्दबाजी में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाए.
नोएडा में बुधवार को आयोजित ‘चौथे एस पी सिंह स्मृति व्याख्यान 2012’ में मौजूद मीडिया के तमाम लोगों सरकार के ऐसे प्रयासों की मुखालिफत की.
‘मीडिया खबर’ और ‘सेंटर फॉर सिविल इनीशिएटिव’ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ‘इंटरनेट सेंसरशिप एंड डेंजर्स ऑफ ऑनलाइन मीडिया’ विषय पर चर्चा हुई.
कार्यक्रम में आनलाइन मीडिया पर नकेल कसने के सरकार के कई प्रयासों की निंदा की गई.
इन मामलों में केंद्र सरकार की ओर से सोशल साइटों को सोनिया गांधी के खिलाफ की गई एक टिप्पणी को हटाने के लिए कहना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से उनके कार्टून प्रसारित करने वाले एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया जाना शामिल है.
इस कार्यक्रम में बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम की पूर्व संपादक सलमा जैदी, डॉ वर्तिका नंदा, न्यूज एक्सप्रेस के मुख्य संपादक मुकेश कुमार, महुआ न्यूज के समूह प्रमुख राणा यशवंत, वेब दुनिया के संपादक जयदीप कार्णिक समेत मीडिया से जुड़े कई वरिष्ठ लोगों ने अपने विचार रखे.
Tweet |