नागरिकों को कोरोना से डरने की नही, सावधान रहने की जरुरुत है- शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नागरिकों को कोरोना से डरने की जरुरत नहीं, बस सावधान रहने की जरुरत है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) |
चौहान ने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नही, बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हम हर हाल में कोरोना से मुकाबला करेंगे। इसके लिए प्रदेशवासियों की सहयोग की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को रोकने नहीं देगें, इससे गरीब की रोजी रोटी पर असर पड़ता है। जिन क्षेत्र में रात दस दुकाने बंद करने के लिए आदेश दिए गये, वहां आदेश का पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में इसका असर प्रदेश में पड़ेगा। लेकिन इसके लिए सावधानी की जरुरत है।
चौहान ने कहा कि आज मैं कलेक्टर्स, कमिश्नर, आईजी एवं एसी के साथ बैठक करूंगा और महत्वपूर्ण निर्णय लूंगा। जनता की भलाई के लिए यदि हमें सख्त कदम उठाने पड़े,तो वो भी उठाए जाएंगे।
| Tweet |