जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी ढेर किया

Last Updated 14 Dec 2021 01:09:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के वांछित पाकिस्तानी आतंकवादी अबू जरार को मार गिराया।


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट के बफलियाज गांव में जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का अबू जरार मारा गया।

उन्होंने कहा, "वह सुरक्षा बलों की वांछित (वॉन्टेड) सूची में था। जिस इलाके में मुठभेड़ चल रही है, वह घना जंगली क्षेत्र है।"

उन्होंने कहा, "क्षेत्र की घेराबंदी करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है, क्योंकि वहां एक और आतंकवादी के छिपे होने की संभावना है।"

सूत्रों ने कहा, "अबू जरार राजौरी और पुंछ जिलों में सक्रिय था। मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, एक ग्रेनेड और कुछ भारतीय मुद्रा बरामद हुई है।"

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।


 

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment