राहुल गांधी ने कहा- हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

Last Updated 09 Oct 2024 12:45:59 PM IST

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए बुधवार को कहा कि अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा।


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में ‘इंडिया गठबंधन’ की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया! प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है!’’

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट के साथ सरकार बनाने को तैयार है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सभी हरियाणावासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद।’’

उन्होंने कहा कि हक़, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखा जाएगा और लोगों की आवाज़ बुलंद करना जारी रहेगा।

जून में लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच हुई पहली बड़ी सीधी लड़ाई में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 48 सीट पर जीत दर्ज की जबकि 2019 में उसे 41 सीट मिली थी।

कांग्रेस को 37 सीट पर संतोष करना पड़ा।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment