जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Last Updated 03 Sep 2021 12:53:48 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एलओसी पर घुसपैठ (प्रतिकात्मक फोटो) |
सेना ने कहा कि गुरुवार रात एलओसी के पार से आतंकवादियों ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की।
हालांकि भारत की ओर से प्रभावी फायरिंग से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
सेना ने कहा, "कल रात पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी। एलओसी पर हमारी तरफ से सैनिकों की प्रभावी गोलीबारी से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।"
सोमवार को पुंछ में सेना ने दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया।
| Tweet |