मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के सच्चे प्रतीक... PM मोदी ने दिवंगत एक्टर की पत्नी शशि गोस्वामी को लिखा खत

Last Updated 08 Apr 2025 01:46:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी को पत्र लिखा। उन्होंने एक्टर को "भारतीय सिनेमा का सच्चा प्रतीक" बताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, “सत्यमेव जयते, शशि गोस्वामी जी, मनोज कुमार जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार जी ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दिखाया। उनकी कई फिल्मों ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया। भारत के महत्वाकांक्षी युवा के रूप में उनके विभिन्न किरदारों ने जहां एक ओर देश की स्वतंत्रता के संघर्ष को जीवंत किया, तो वहीं राष्ट्र के आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया।"

उन्होंने आगे लिखा, "समाज के प्रति अपने दायित्व को कलात्मक ढंग से अभिव्यक्त करते हुए उन्होंने सिनेमा को निरंतर समृद्ध किया। भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित उनकी फिल्मों के अनेक गीत देश के प्रति स्नेह और समर्पण की भावना को व्यक्त करते हैं, जिन्हें लोग सदैव गुनगुनाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, "मनोज कुमार जी के साथ हुई मुलाकातें और विचारपूर्ण चर्चाएं मुझे सदैव याद रहेंगी। उनका काम हमारी पीढ़ियों को देश और समाज के लिए काम करने को प्रेरित करता रहेगा। उनका जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।"

अभिनेता, निर्माता, निर्देशक मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को हुआ। वह 87 वर्ष थे। उन्होंने जहां अपने यादगार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता वहीं देशभक्ति से भरी फिल्मों का निर्माण कर लोगों को प्रेरित भी किया। अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया जिन्हें आज 'कल्ट क्लासिक' का दर्जा प्राप्त है। इनमें शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति का नाम लिया जा सकता है। उनकी फिल्मों के गीत संगीत ने भी संगीत प्रेमियों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्हें पुरस्कारों से नवाजा गया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment