राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को शुक्रवार को कठघरे में खड़ा किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार सृजन की कोई पहल नही हो रही है और युवाओं के भविष्य को लेकर इस सरकार की भूमिका अत्यंत ही निराशाजनक है।
गांधी ने ट्वीट किया ‘‘मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोजÞगार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।’
मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2021
जनहित में जारी।#Unemployment pic.twitter.com/rjvn0TyGaA
उन्होंने सीएमआईई की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि अगस्त में इस बार 15 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि राहुल अक्सर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं। भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार आदि मुद्दों पर सरकार से सवाल करते हैं।
| Tweet |