राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक

Last Updated 03 Sep 2021 12:27:10 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को शुक्रवार को कठघरे में खड़ा किया।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार सृजन की कोई पहल नही हो रही है और युवाओं के भविष्य को लेकर इस सरकार की भूमिका अत्यंत ही निराशाजनक है।

गांधी ने ट्वीट किया ‘‘मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोजÞगार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।’

 

उन्होंने सीएमआईई की रिपोर्ट पर आधारित एक खबर भी पोस्ट की है जिसमे कहा गया है कि अगस्त में इस बार 15 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि राहुल अक्सर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं। भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार आदि मुद्दों पर सरकार से सवाल करते हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment