लाहौर में रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ी

Last Updated 18 Aug 2021 02:09:23 AM IST

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर किले में लगी प्रथम सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फुट ऊंची कांस्य की बनी प्रतिमा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को तोड़ दी।


लाहौर में रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ी

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें आरोपी नारे लगाते हुए मूर्ति की बांह तोड़ते और सिंह की प्रतिमा को घोड़े से नीचे गिराते दिख रहा है। वीडियो में यह भी दिखा कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आकर रोकता है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया, टीएलपी कार्यकर्ता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लाहौर किले के प्रशासन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि इस तरह के ‘अनपढ़ वास्तव में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि के लिए खतरनाक हैं।
राजनीतिक संचार पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डा. शहबाज गिल ने कहा, आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment