IIFA: बेस्ट डेब्यू निर्देशक का पुरस्कार जीतकर बोले कुणाल खेमू- मुझ पर विश्वास करने वालों का है ये अवॉर्ड

Last Updated 10 Mar 2025 01:01:25 PM IST

अभिनेता-फिल्म निर्माता कुणाल खेमू को आईफा के 25वें सीजन में ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन डेब्यू का पुरस्कार मिला। अभिनेता ने कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका नहीं बल्कि उन सभी लोगों का है, जिन्होंने उन पर विश्वास किया और उत्साह बढ़ाया।


सोशल मीडिया पर अक्सर बेहतरीन पोस्ट शेयर करने वाले अभिनेता कुणाल ने इंस्टाग्राम पर पुरस्कार के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “आइला, आइफा! मैं अभी भी डेब्यू कर रहा हूं। मडगांव एक्सप्रेस के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ निर्देशन डेब्यू के लिए आईफा का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह पुरस्कार उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा उत्साह बढ़ाया। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

उन्होंने टीम का धन्यवाद देते हुए आगे लिखा, “स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक के तौर पर मुझ पर भरोसा करने और मेरे विजन का समर्थन करने के लिए पूरी टीम का धन्यवाद। फिल्म के हर एक कलाकार का शुक्रिया। आप लोग अविश्वसनीय हैं और आपने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया है। मेरे सभी तकनीशियनों ने मुझ पर भरोसा किया और मेरे विजन को स्क्रीन पर निभाने में मेरी मदद की।”

खेमू ने अपने परिवार को चीयरलीडर और सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सभी क्रिएटर्स को फिल्म की सराहना करने के लिए धन्यवाद दिया। खेमू ने फिल्म को कवर करने और इसे प्यार और सराहना देने के लिए मीडिया का भी आभार जताया।

उन्होंने आगे लिखा, "मैं आप द्वारा दिए गए प्रतिक्रियाओं और रचनात्मक आलोचनाओं को भी स्वीकार करता हूं और भविष्य में और अधिक मेहनत करने और बेहतर करने का वादा करता हूं। फिल्म को प्यार के लिए दर्शकों का धन्यवाद जो फिल्मों और फिल्म निर्माताओं को खास बनाता है।"

कुणाल की भाभी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "मुबारक हो...आप अभिनेता भी कमाल हैं।"

‘मडगांव एक्सप्रेस’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। डार्क कॉमेडी की कहानी को लिखने के साथ इसका निर्देशन भी कुणाल खेमू ने किया है। फिल्म में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment