राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामनवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को रामनवमी की पूर्वसंध्या पर शुभकामनाएं दी और उनसे यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदशरे को अपने जीवन एवं कायरे में आत्मसात करने को कहा।
उन्होंने कहा कि रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कोविंद ने कहा कि भगवान राम का जन्मदिवस देश में रामनवमी के रूप में काफी जोश के साथ मनाया जाता है।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘न्याय और मानवीय सम्मान के लिये प्रयास करते हुए हम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के आदशरे को काफी सहायक पाते हैं।’’
उन्होंने कहा कि भगवान राम ने हमें सिखाया कि धार्मिक जीवन कैसे जीयें।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि भगवान राम का सम्पूर्ण जीवन और धर्म, संयम व सच्चाई के बारे में उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरित करती है।
कोविंद ने कहा, ‘‘इस अवसर पर हम यशस्वी भारत के निर्माण के लिये भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन एवं कार्यों में आत्मसात करने का संकल्प लें।’’