कोरोना पर देखिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव टेलिकास्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को संबोधित करते हुए। वह इस दौरान कोरोना के बढ़ते खतरे से जनता को आगाह करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo) |
एहतियातन कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं। दरअसल, देश में पिछले कुछ दिनों से दो से ढाई लाख संक्रमण के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं।
दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से लेकर देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बुरे हालात हैं। मरीजों को कहीं बेड नहीं मिल पा रहा है तो कहीं पर ऑक्सीजन का संकट सामने आ रहा है। जरूरी दवाओं और इंजेक्शन की भी कमी सामने आ रही है।
बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक कर कोविड 19 प्रबंधन पर रणनीति बनाई थी।
सोमवार को ही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के एक मई से टीकाकरण को मंजूरी दी गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सायं छह बजे से देश के वैक्सी निमार्ताओं के साथ भी बैठक कर प्रोडक्शन में तेजी लाने की अपील की।
#WATCH PM Modi addresses the nation on COVID19 situation
— ANI (@ANI) April 20, 2021
(Source: DD) https://t.co/dtyoDf8G94
| Tweet |