Rojgar Mela 2024 : PM मोदी आज वितरित करेंगे 71,000 नियुक्ति पत्र
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र युवाओं को वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
पीएमओ ने बताया, इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तीकरण में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को, पीएम मोदी ने रोजगार मेले (Rojgar Mela) को संबोधित किया था और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।
उस दौरान पीएम मोदी ने जॉब लेटर पाने वाले युवाओं से कहा कि आप जनता के सेवक हैं शासक नहीं इसलिए आप गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए। अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला रोजगार मेला (29 अक्टूबर) था।
रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। इसके तहत अब तक 13 मेलों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें साढ़े आठ लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है।
पहले समारोह के दौरान 75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।
भर्ती केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं और यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जाती है। चयन प्रक्रिया को सरल और तकनीकी रूप से कुशल बताया जाता है।
| Tweet |