Sambhal Chandausi Step Well Found: चंदौसी में मिली 150 साल पुरानी 250 फीट गहरी बावली
Sambhal Chandausi Step Well Found: चंदौसी शहर (Chandausi) के लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई। खुदाई के दौरान छह फिट गहरी और आठ मीटर लंबी खुदाई के बाद बावड़ी की पूरी तस्वीर सामने आई, जिसमें सुरंग में चार कमरे मिले।
|
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बावड़ी का नक्शा देखा। कहा कि वर्तमान में यह 210 वर्ग मीटर है, लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटवाया जाएगा। यह बावड़ी लगभग 125 से 150 साल पुरानी होगी।
दरअसल, बावड़ी लक्ष्मणगंज में 17 दिसंबर को बांके बिहारी मंदिर में खंडहर की अवस्था में मिली थी। 21 दिसंबर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में इसी मोहल्ले के कुछ लोगो ने बावड़ी पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने नगर पालिका परिषद चंदौसी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जेसीबी से अतिक्रमण हटाते समय बावड़ी मिली। रात तक जेसीबी से खुदाई करते रहे तो एक सुरंग भी मिली।
दूसरे दिन फिर नगर पालिका की टीम लक्ष्मणगंज पहुंची। रविवार को छह से आठ मीटर तक सुरंग की खुदाई की जा चुकी थी। बांके बिहारी मंदिर से बावड़ी की दूरी 150 मीटर है। डीएम के अनुसार बावड़ी का एरिया 200 मीटर के करीब है।
आस-पास कब्जा करके लोगों ने मकान बना लिए हैं, अभी तक नाप नहीं की गई है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह 210 एरिया बावड़ी तालाब में दर्ज है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिलारी के राजा के नाना के समय की बावड़ी बनी हुई थी, इसके सेकेंड फ्लोर और र्थड फ्लोर मार्बल के बने हैं, ऊपर का तल ईंटों का बना हुआ है।
एएसआई टीम से सव्रे कराने पर के सवाल पर डीएम ने कहा कि अभी हम देख रहे हैं, यदि जरूरत पड़ेगी तो एएसआई टीम को भी पत्र लिखेंगे। मुझे सुनवाई के माध्यम से पता चला है कि चंदौसी का बांके बिहारी मंदिर करीब 150 वर्ष पुराना है, इसकी दो मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों मैं सुरक्षित रखी हुई हैं। जो लोग यहां पूजा-पाठ करते थे, उनसे बात करके इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके आस-पास जो भी अतिक्रमण हुआ है उसे हटवाया जाएगा।
पालिका चंदौसी ईओ कृष्ण सोनकर ने बताया कि जैसे ही सुरंग और इमारत के बारे में पता चला तो और अधिक टीम लगाकर खुदाई करवा रहे हैं।
संभल में मंदिर के प्रमाण, हम इसे लेकर रहेंगे
जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने रविवार को एक बातचीत में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चल रहे विवाद, बांग्लादेश में ¨हदुओं पर हो रहे अत्याचार और मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी।
संभल विवाद सामने पर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, संभल में जो कुछ भी हो रहा है, वह बुरा हो रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में एक सकारात्मक पहलू यह है कि वहां मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं।
| Tweet |