किसान आंदोलन: सिंघु, औचंदी और मंगेश बॉर्डर बंद, दिल्ली पुलिस ने जारी किया परामर्श

Last Updated 21 Dec 2020 11:35:21 AM IST

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के जारी आंदोलन मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सोमवार के लिये लोगों से दिक्कतों से बचने के लिये यातायात परामर्श जारी किया है।


किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली के कई सीमाएं आज भी बंद हैं। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आज यातायात परामर्श जारी कर बताया है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंघु, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद है । पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि लामपुर, सफियाबाद साबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बार्डर का इस्तेमाल करें।

टिकरी और ढांसा बॉर्डर भी किसी भी यातायात आवागमन के लिए बंद है। झटीकरा बॉर्डर को पैदल यात्रियों और दुपहिया के लिए खोला गया है।  झरोदा बॉर्डर का एक कैरिजवे खुला है। इसके अलावा दौराला, कापसहेड़ा, बदुसराय, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन, पालम विहार और दुंनदाहेड़ा बॉर्डर खुला हुआ है।

दिल्ली-नोएडा मोड पर चिल्ला बॉर्डर का एक कैरिजवे बंद है। दिल्ली से नोएडा का रूट खुला है, लेकिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट पर किसान एकाित हैं।  गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर किसानों के प्रदर्शन के कारण एक रूट बंद है। 

 

किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment