Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के केस में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

Last Updated 17 Jan 2025 12:41:11 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चाकू से किए गए हमले से उबर रहे हैं। सैफ पर गुरुवार तड़के हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है।


इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है।  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था। पुलिस संदिग्ध से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस की इस मामले में लगातार जांच जारी है।


मुंबई पुलिस ने अभिनेता के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है।

पुलिस ने अभिनेता के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह अभिनेता की पैतृक संपत्ति का हिस्सा है या नहीं। नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ हरियाणा के पटौदी पैलेस सहित कई प्राचीन और कीमती संपत्तियों के मालिक हैं।

बताया जाता है कि एक हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया था, जो उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से घर में घुसा था।

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद सैफ के घाव से 2.5 इंच का ब्लेड निकाला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं।

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है। घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था। सैफ अली खान 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। इमारत के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग 2.33 बजे संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। आरोपी ने कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है।

घटनास्थल से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसी की भी पहचान ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था। हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को सैफ पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

सैफ अली पर हुए हमले को लेकर स्वरा भास्कर, सोमी अली समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment