शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ईडी के सामने हुए पेश

Last Updated 10 Dec 2020 01:30:12 PM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।


शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (फाइल फोटो)

सरनाईक (56) बल्लार्ड एस्टेट इलाके में एजेंसी के कार्यालय में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पहुंचे।

यह मामला सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी 'टॉप्स सिक्यूरिटी ग्रुप', उसके प्रमोटरों और अन्य के खिलाफ जांच से जुड़ा है। इन पर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के लिए कंपनी के सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने में वित्तीय अनियमितताएं करने का आरोप है।

ईडी ने इस मामले में ‘टॉप्स ग्रुप’ के प्रबंध निदेशक एम. शशिधरन और सरनाईक के कथित सहयोगी अमित चंदोले को गिरफ्तार किया है।

सरनाईक को उच्चतम न्यायालय से अंतिरम राहत मिल गई है। शीर्ष अदालत ने आदेश दिया है कि जांच एजेंसी सरनाईक के खिलाफ पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत बलपूर्वक कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment