सोरेन ने सोनिया और राहुल को दिया न्योता

Last Updated 26 Dec 2019 06:26:07 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।


सोरेन ने सोनिया और राहुल को दिया न्योता

सोरेन 29 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

झामुमो नेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित करेंगे। सोरेन बुधवार शाम सोनिया के आवास पर पहुंचे और उन्हें आमंत्रित किया। सोरेन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया है। सोरेन ने कहा, ‘हमने सोनिया जी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया। राहुल जी से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है।’

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों नेता उनके शपथ ग्रहण में मौजूद होंगे। उनके साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और आरपीएन सिंह भी थे जो झारखंड में पार्टी के प्रभारी हैं। एक प्रश्न के उत्तर में झामुमो नेता ने कहा, ‘यह गठबंधन पांच साल सरकार चलाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है।

जनता ने जिस आशा और आकांक्षा के साथ बहुमत दिया है, उसे हम लोग पूरा करेंगे।’दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की जीत के बाद 29 दिसम्बर को सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment