वायुसेना प्रमुख धनोआ चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष

Last Updated 30 May 2019 05:59:30 AM IST

वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ को बुधवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का चेयरमेन नियुक्त किया गया है।


नई दिल्ली : साउथ ब्लॉक में बुधवार को एक समारोह में वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमेन चुने जाने पर बधाई देते नौसेना प्रमुख सुनील लांबा।

वह शुक्रवार को सेवानिवृत होने जा रहे नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमेन नियुक्त किया जाता है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ 31 मई से चेयरमैन सीओएससी के चेयरमेन होंगे। वह नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह लेंगे।

चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमेन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment