अखिलेश ने मोदी के प्रैस कांफ्रेंस की चर्चा पर ली चुटकी, बोले- प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं

Last Updated 25 Apr 2019 12:18:46 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन की चर्चा को लेकर चुटकी ली है।


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने भाजपा को 'भागती जनता पार्टी' नाम देते हुए गुरुवार को कहा कि देश की जनता ने भाजपा का यह नया अर्थ निकाला है 'क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं।'

इससे पहले कांग्रेस ने भी तंज कसते हुए इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा था, 'तुमसे ना हो पाएगा।'

सपा मुखिया अखिलेश ने गुरुवार को ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है आपने भी कुछ नया सुना क्या? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी' क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख व रोजगार मांगती जनता को देखकर।"

 

अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे ‘खजांची‘ की फोटो टैग करते हुए लिखा, ‘‘प्रधान जी, इस बच्चे को पहचाना क्या ? यह वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था ।‘‘ उन्होंने कहा ‘‘अब यह (बच्चा) भी ज़िद कर रहा है कि हम भी भाजपा के खिलाफ़ वोट डालेंगे तो हमने कहा कि बेटा, अभी तुम बहुत छोटे हो और वैसे भी, जो तुम्हारे साथ बुरा करे, उसके साथ बुरा करना अच्छी बात नहीं है ।’’



दरअसल, मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आई थीं कि मोदी वाराणसी में 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाता सम्मेलन संबोधित करेंगे, हालांकि भाजपा की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी ने एक बार भी संवाददाता सम्मेलन नहीं किया है, हालांकि विभिन्न मीडिया माध्यमों को अलग-अलग समय पर साक्षात्कार दिए हैं।
 

आईएएनएस/भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment