मैक्सिस मामले में सीबीआई ने कार्ति को समन जारी किए

Last Updated 14 Sep 2017 04:06:42 AM IST

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को एयर सेल मैक्सिस सौदा मामले में समन भेजे हैं.


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

सीबीआई सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि  कार्ति को कल सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. यह मामला इस सौदे को वर्ष 2006 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की अनुमति देने से जुड़ा है और उस समय श्री चिदंबरम वित्त मंत्री थे.

सीबीआई की ओर से दायर आरोप पा में कहा गया है कि मैक्सिस की सहायक कंपनी मारिश्स आधारित ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग लिमिटेड ने एयर सेल में निवेश करने की अनुमति मांगी थी.

इस मामले में अनुमति देने के लिए सीसीईए सक्षम प्राधिकरण थी लेकिन इसे वित्त मंत्री के स्तर पर मंजूरी दी गई थी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment