Benefits Of Bottle Gourd: गुणों की खान है लौकी, हफ्ते में दो बार जरूर करें इसका सेवन
Benefits Of Bottle Gourd: लौकी कई सारे पोषक तत्वों का भंडार है। लौकी में विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन ई, आयरन, फोलेट, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
![]() Benefits Of Bottle Gourd |
लौकी में कई बीमारियों को दूर करने की क्षमता होती है। इसके सेवन से बहुत स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। लौकी तो लोग बहुत खाते हैं लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभ से लोग अभी भी अनजान हैं। आज हम आपको लौकी खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताएँगे। तो चलिए जानते हैं...
डिप्रेशन करे दूर
आजकल के भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल में हर कोई तनाव से जूझ रहा है। ऐसे में लौकी खाना बेहद फायदेमन्द साबित हो सकता है। कई शोधों से पता चला है कि लौकी में मानसिक तनाव को दूर करने की गजब की क्षमता होती है। लौकी के रस में शहद मिलाकर पीने से मानसिक तनाव दूर होता है।
पेट को रखे दुरुस्त
पेट के लिए लौकी बहुत गुणकारी है। लौकी के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर प्रतिदिन पियें। इससे उल्टी, दस्त, हैजा, पेचिश, लीवर-इन्फेक्शन आदि रोगों में फायदा हो सकता है। लौकी खाने से पेट की गर्मी शांत होती है। यह शरीर को ठंडक प्रदान करती है।
त्वचा के लिए फायदेमंद
लौकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। चेहरे की झुर्रियों और दाग धब्बों को कम करने में लौकी बहुत सहायक है। रोज़ाना लौकी खाने से या जूस पीने से त्वचा में कसाव आता है। चेहरे की कील मुंहासे दूर होते हैं जिससे त्वचा में नई जान आती है।
आँतों की करे सफाई
लौकी खाने से या इसका जूस पीने से आंतें एकदम स्वस्थ रहती हैं। इसमें मौजूद तत्व आँतों को पोषण देते हैं और आँतों में फंसी गन्दगी को बाहर निकालने का काम करते हैं। जिससे शरीर एक दम खिला खिला और एनर्जेटिक रहता है।
पेशाब की जलन करे दूर
कई लोगों को पेशाब करते वक्त जलन होती है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। लौकी के सेवन से मूत्र विकार दूर होते हैं और पेशाब का पीलापन और जलन की समस्या दूर होती है।
हाई बीपी करे कंट्रोल
लौकी खाने से या इसका जूस पीने से उच्च रक्तचाप ठीक होता है। इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो ब्लड प्रेशर को बढ़ने नहीं देते जिससे हृदय भी एकदम स्वस्थ रहता है और हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है। लौकी में नाइट्रेट नामक तत्व पाया जाता है जो हाई बीपी को कम करने में सहायक होता है इसलिए हृदय इन बीमारियों से बचने के लिए लौकी को अपनी रोज़ाना डाइट में शामिल कर सकते हैं।
लिवर की सूजन करे कम
लिवर के लिए लौकी का जूस गुणकारी है। सुबह शाम लौकी के जूस में सेंधा नमक मिलाकर पीने से लिवर की सूजन कम हो सकती है और लिवर सही तरीके से काम करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाये
नियमित रूप से लौकी खाने से और इसका जूस पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी हो जाती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स वायरल बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं जिससे कोई भी वायरस शरीर पर आसानी से अटैक नहीं कर पाता। शरीर मौसमी बीमारियों से बचा रहता है।
डायबिटीज में फायदेमंद
मधुमेह के रोगियों के लिए लौकी की सब्जी खाना फायदेमंद है। लौकी में मौजूद पोषक तत्व शरीर में शुगर की मात्रा को बढ़ने नहीं देते और एनर्जी का स्तर भी बढ़िया रहता है। शुगर के मरीज लौकी का किसी ना किसी रूप में सेवन ज़रूर करें।
स्टैमिना बढ़ाये
अक्सर देखा गया है कि एक दो घंटे काम करने के बाद कई लोगों का शरीर थक सा जाता है और कमज़ोरी सी महसूस होती है जिसका मुख्य कारण है स्टैमिना में कमी। रोज़ाना लौकी को अपनी डाइट में शामिल करने से शरीर का स्टैमिना बढ़ता है।
| Tweet![]() |