IND vs PAK Champions Trophy 2025: हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय
IND vs PAK Champions Trophy 2025: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
![]() |
इस मैच में रोहित शर्मा फिर से टॉस हार गए हैं जबकि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव है, जबकि भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है।
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे या बल्लेबाज़ी। यह पिछले मैच वाली पिच नहीं है, लेकिन दिखने में पिछली बार की तरह ही लग रही है। हो सकता है कि यह दूसरी पारी में धीमी हो जाए। हमारे लिए एक अच्छा मौक़ा है कि हम एक टीम के तौर पर वही करें, जो हमें करना है। पिछले मैच में जिस तरह हमने खेला... वह हमारे लिए आसान नहीं था। आप खुद को परखना चाहते हैं और दबाव में खेलना चाहते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिज़वान ने कहा, पिच अच्छी लग रही है, इसलिए हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। जब आप किसी ICC टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो हर मैच अहम होता है। लड़के यहां की परिस्थितियों से वाक़िफ़ हैं और इस मैदान पर हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। हां, पिछला मैच हम हार गए थे, लेकिन वो अब हमारे लिए बीती बात हो चुकी है। आज हमारी टीम में फ़ख़र की जगह इमाम खेल रहे हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट
ब्रॉडकास्ट पर सुनील गावस्कार ने कहा कि पिच से उम्मीद वही है जो कुछ दिन पहले देखने को मिली थी – तब पिच थोड़ी धीमी थी, और मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाज़ी की थी। जो भी टीम गेंदबाज़ी में बेहतर रहेगी, वो बल्लेबाज़ों पर दबाव बना सकेगी। यहां छक्के लगाना आसान नहीं होगा। करीब 270 का स्कोर ऐसा होगा जिसे बचाया जा सकता है।"
इससे पहले भारत ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीता है, तो वहीं मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत-पाक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में टॉस की भूमिका पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच हुए हैं, जहां पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 मैच जीते हैं। इन मैचों में भारतीय टीम ने 70 मैचों में टॉस जीता है, तो वहीं पाकिस्तान ने 65 मुकाबलों में टॉस जीता है। यानी अधिकतर मौकों पर सिक्का भारत के पक्ष में गिरा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर 33 मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 37 बार पहले गेंदबाजी को चुना है। वहीं पाकिस्तान ने 36 बार पहले बल्लेबाजी चुनी है और 29 बार गेंदबाजी चुनी है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 59 मैच हुए हैं, जहां टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी चुनी गई है। जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है। यह आंकड़ा इस मैदान पर टॉस की भूमिका को काफी हद तक संतुलित करता है। लेकिन जब इस मैदान पर मिली जीत पर नजर डालते हैं, तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 मैचों में जीत मिली है। जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है।
| Tweet![]() |