Hug Day 2024 Wishes In Hindi : जादू की झप्पी के साथ मनाइये 'हग डे'

Last Updated 12 Feb 2024 08:52:33 AM IST

Hug Day 2024 Wishes In Hindi - वैलंटाइंस वीक का छठा दिन हग-डे होता है। ये अपनों को गले लगाने का दिन है। इस दिन गले लगाकर अपने प्यार का इज़हार किया जाता है।


Hug Day 2024 Wishes In Hindi

लगे लगाकर रूठे दोस्तों को मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ लव बर्ड्स के लिए ही खास नहीं है बल्कि इस खास मौके पर आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और लाइफ में खास अहमियत रखने वाले लोगों को भी गले लगाकर स्पेशल फील करवा सकते हैं। यहां पढ़िए hug day quotes, images, greetings, whatsapp status, messages.

Hug Day 2024 Wishes in hindi
हग डे पर आप सभी दोस्तों को एक प्यार भरी जादू की झप्पी।
हैप्पी हग डे!


तेरी बाँहों में ज़िंदगी मेरी जन्नत हो गई,
सारी दुनिया जैसे खूबसूरत सी हो गई।
हैप्पी हग डे 2024!


देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं,
तेरा हाथ चाहता हूं,
बांहों में तेरी रहना,मैं दिन रात चाहता हूं।
हैप्पी हग डे 2024!

सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
हैप्पी हग डे।

बाँहों के दरमियां अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो तुम,
अब चाहत अधूरी न रहे।
हैप्पी हग डे 2024!


कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार।
Happy Hug Day 2024!


मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार तो ले लो बांहों में,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं।
हैप्पी हग डे 2024!


बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।
हैप्पी हग डे 2024!

इन राहों पर हरदम साथ रहेंगे,
गम हो या खुशी मिलकर बांट लेंगे
मुश्किलों को ना पड़ने देंगे हम खुद पर भारी,
तुझको गले लगाकर जीत ही लेंगे ये बाजी।
हैप्पी हग डे!


एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी ज़िन्दगी गुजार दूं।
हैप्पी हग डे 2024!


दिल की एक ही ख्‍वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है
तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, और मैं खो जाऊं।
Happy Hug Day 2024!


मुझको फिर वही सुहाना नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।
हैप्पी हग डे 2024!


तेरी बांहों में मुझे मिलती है राहत
तू ही तो है मेरे दिल की चाहत
गले से लगा ले अपने
अपना बना ले हमें।
Happy Hug Day 2024!


एक प्यार की झप्पी दे दे मुझे
गालों पर पप्पी दे दे मुझे
मौका है खूबसूरत मेरे यार
आ सीने से लग जा मेरे।
Happy Hug Day 2024!


कैसे कहूं अपना बना लो हमें
दिल के कमरे में छुपा लो हमें
अब बिन तुम्हारे रहना है मुश्किल
आकर गले से लगा लो हमें।
Happy Hug Day 2024!

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment