Happy Promise Day 2024 Wishes : इन प्यार भरे मैसेजिस के जरिए 'प्रॉमिस डे' पर अपने पार्टनर से करें वादा

Last Updated 10 Feb 2024 01:30:44 PM IST

Happy Promise Day 2024 Wishes: प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक का सबसे अहम दिन माना जाता है। यह हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है।


Happy Promise Day 2024 Wishes

इसका मकसद रिश्ते में कमिटमेंट और प्यार को और भी पक्का करना होता है। प्रॉमिस डे का दिन नए कपल्स के लिए बहुत ही ज़्यादा ख़ास दिन होता है। इस दिन लव बर्ड्स एक दूसरे से कई सारे वादे करते हैं। वहीं दोस्तों के साथ भी कई वादे किए जाते हैं। इस खास मौके पर आप भी अपने चाहने वाले को Promise day quotes images भेजकर विश करें।

Promise day quotes images in Hindi । प्रॉमिस डे कोट्स  

दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझसे वादा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं।
Happy Promise Day Dear!


ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day Dear!


आज वादा करती हूँ तुमसे,
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी
तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन मैं अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।
Happy Promise Day Dear!

खुशबू की तरह तेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी
आपके जीवन में सजाने का वादा है।
हैप्पी प्रॉमिस डे!

पल-पल हर पल तेरा साथ निभाएंगे,
तेरे एक इशारे से दौड़े चले आएंगे
गम का कोई लम्हा तेरे पास नहीं आने देंगे,
अपने हिस्से की खुशियां भी तुझ पर लुटाएंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे!


सुना है वो जाते हुए कह गए कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे,
कोई कह दो उनसे के वो वादा करें, हम जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे!

चाँद तारों का वादा नहीं,
मगर हर ख़ुशी तेरे दामन में छीन लाऊंगा
ये वादा करता हूँ।
हैप्पी प्रॉमिस डे!

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ,ये वादा है।
Happy Promise Day Dear!

आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो,
कि हमारी हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो।  
Happy Promise Day Dear!

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की
प्रॉमिस है मैं ज़िंदगी गिरवी रख दूंगा,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
Happy Promise Day !


वक्त चाहे अच्छा हो,
वक्त चाहे बुरा हो
स्थिति चाहे जैसी हो,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा।
Happy Promise Day Dear!

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment