Pippali benefits in hindi: सर्दी -खांसी, कब्ज और मोटापे का आयुर्वेदिक इलाज है पिप्पली, ऐसे करें सेवन
Pippali benefits in hindi: आजकल हर व्यक्ति छोटी से छोटी बीमारी के लिए दवाइयों पर निर्भर रहता है। मगर कुछ बीमारियां ऐसी भी होती हैं जो औषधियों और जड़ी-बूटियों से आसानी से ठीक हो जाती हैं।
![]() Pippali benefits in hindi |
इनके लिए किसी खास तरह के ट्रीटमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है। ऐसी ही एक ओषधि है पिप्पली। इसे मसालों की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यह हर भारतीय के घर में आपको आसानी से मिल जायेगी। तो चलिए जानते हैं पिप्पली के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में।
Pippali ke fayde - Long Pepper Benefits Benefits
लिवर की परेशानी के लिए - इसमें हेपेटोप्रोटेक्टिव (Hepatoprotective) गुण पाए जाते हैं जो लिवर को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से पेट की सूजन भी कम हो जाती है। यह अल्कोहलिक फैटी लिवर के लिए सबसे कारगर औषधि मानी जाती है।
कब्ज में फायदेमंद - अक्सर बाहर का खाने - पीने और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल से लोगो को कब्ज की परेशानी होती है। मगर पिप्पली (Long Pepper Benefits Benefits) इस समस्या को आसानी से दूर कर देगी। यह औषधि डाइजेस्टिव एजेंट की तरह काम कर सकती है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है।
खांसी ठीक करे - अगर आपकी खांसी लंबे समय से आपका पीछा नहीं छोड़ रही है तो आप पिप्पली (Long Pepper Benefits Benefits) का सेवन करें। इसमें पाया जाने वाला एंटीट्यूसिव (Antitussive) खांसी को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। आप इसका चूर्ण बना कर सोने से पहले पानी के साथ खा सकते हैं।
दांत दर्द में फायदेमंद - इसमें पिपराइन नामक एल्कलॉइड होता है जो दाँतों की किसी भी तरह की समस्या के लिए रामबाण इलाज माना जाता है। आप चाहें तो पिप्पली (Long Pepper Benefits Benefits) को पीसकर इसका पाउडर बना लें और इसे दाँतों पर रगड़ें। इससे दांत मजबूत और चमकदार बनेंगे।
अस्थमा में फायदेमंद - अगर अस्थमा के कारण गले में सूजन आ जाती है या सांस लेने में तकलीफ हो तो आप पिप्पली का इस्तेमाल करें। यह अस्थमा के लिए कारगर औषधि मानी जाती है। यह ब्रोन्कियल अस्थमा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।
| Tweet![]() |