आग के आगे विवश हुआ कैलिफोर्निया, अब तक 38 लोगों की मौत

Last Updated 15 Oct 2017 06:25:09 AM IST

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से मरने वालों की संख्या 38 हो गयी है तथा सैकड़ों अब भी लोग लापता हैं.


उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से जलकर नष्ट हुए मकान और वाहन.

तेज हवाओं के कारण कल यहां आग काफी तेजी से आगे बढ़ी जिसके चलते हजारों लोगों को अपना घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा.

लगभग दस हजार दमकलकर्मी एयर टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से पिछले सात दिनों से दो लाख 14 हजार एकड़ में फैली आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.

कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे विनाशकारी इस आग से अब तक 38 लोगों की मौत हुयी है. इसमें से 20 लोगों की मौत सिर्फ सोनोमा में हुयी है.

आग के कारण लगभग एक लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इसमें सन फ्रांसिसिको से 80 किलोमीटर दूर उत्तर स्थित सांता रोसा से पलायान करने वाले तीन हजार लोग भी शामिल हैं. 

कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यह कैलिफोर्निया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ीासदी है. तबाही सिर्फ अविसनीय है. यह एक दहशत है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता.

 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment