भारत-रूस संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार कर रहा है भारत
Last Updated 15 Oct 2017 04:47:02 AM IST
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मॉस्को में कहा कि भारत रूस के साथ संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बना रहा है.
भारत-रूस दोस्ती (फाइल फोटो) |
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार उन्होंने रूस की संसद के निचले सदन स्टेट डुमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में एक बैठक के दौरान यह बात कही.
सुमित्रा सेंट पीटर्सबर्ग में इस समय चल रहे इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) के 137वें सत्र से इतर वोलोदिन से मिलीं.
| Tweet |