पाकिस्तान में विस्फोट,4 की मौत
Last Updated 15 Oct 2017 02:16:54 PM IST
पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली इलाके कुर्रम एजेंसी में रविवार को सेना की एक जांच चौकी के पास हुए, विस्फोटों में चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
(फाइल फोटो) पाकिस्तान : विस्फोट में 4 सैनिकों की मौत |
'डॉन' के मुताबिक, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित अर्ध-स्वायत्त कुर्रम एजेंसी में जांच चौकी के पास कथित रूप से तीन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए.
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों को ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना द्वारा एजेंसी में एक कनाडाई-अमेरिकी परिवार को तालिबान के चंगुल से छुड़ाने के महज कुछ दिनों बाद हुआ है.
| Tweet |