अमेरिका में संदिग्ध पार्सल में लगी आग

Last Updated 08 Jan 2011 09:43:43 AM IST

अमेरिका के वाशिंगटन शहर में एक डाकघर में शुक्रवार को एक संदिग्ध पार्सल में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई.


शुक्रवार को अमेरिका के एक डाकघर में एक कर्मचारी ने आस-पास धुआं महसूस किया.

जब उसने पास में ही रखे लिफाफों की तरफ देखा तो उनमें से एक में आग लगी थी. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में हालांकि किसी के घायल होने का समाचार नहीं है.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत में भी इसी तरह के दो हादसे सामने आए थे.

प्रांत की दो सरकारी इमारतों में संदिग्ध पार्सल बरामद किए गए थे। मैरीलैंड में हुए हादसे में दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment