ISL 2024-25 : मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को हरा फिर जीता खिताब

Last Updated 13 Apr 2025 08:02:20 AM IST

ISL 2024-25 : लीग शील्ड विजेता मोहन बागान सुपर जायंट ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल - ISL) 2024-25 का कप जीतकर दोनों खिताब अपने नाम करने का कारनामा किया।


मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को हरा फिर जीता खिताब

एमबीएसजी ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए ब्लॉकबस्टर फाइनल के अतिरिक्त समय में बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हरा दिया। अतिरिक्त समय तक खिंचे मुकाबले में मेजबान टीम की जीत में आस्ट्रेलियाई अटैकिंग मिडफील्डर जैसन कमिंग्स ने (पेनल्टी किक पर) 72वें और आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन ने 96वें मिनट में गोल किए।

मैच का निर्णायक गोल करने के लिए आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। गोल्डन बूट का अवार्ड नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मोरोक्कन स्ट्राइकर अलाएद्दीन अजारेई (23 गोल, सात असिस्ट) ने जीता। गोल्डन ग्लव्स अवार्ड मोहन बागान सुपर जायंट के गोलकीपर विशाल कैथ (15 क्लीन शीट, 74 बचाव) को प्रदान किया गया।

मोहन बागान सुपर जायंट, मुंबई सिटी एफसी (2020-21 सीजन) के बाद लीग इतिहास में एक ही सीजन में लीग शील्ड और इंडियन सुपर लीग कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है और इससे स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे, क्योंकि उन्होंने दूसरी बार अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। मोलिना ने 2016 में मोहन बागान के पूर्व रूप एटीके को चैंपियन बनाया था।

वहीं, ब्लूज की संघषर्पूर्ण हार से स्पेनिश हेड कोच गेरार्ड जारागोजा जरूर निराश होंगे, क्योंकि वह करीब आकर भी खिताब से थोड़ा दूर रह गए। एमबीएसजी घर में आईएसएल फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है, वो पूरे आईएसएल सीजन के लिए घर पर अपराजित रहने वाली चौथी टीम भी हैं (2023-24 में ओडिा एफसी, 2018-19 में बेंगलुरु एफसी और 2016 में दिल्ली डायनामोज एफसी)।

मैच का पहला गोल 49वें मिनट में आया, जब मोहन बागान सुपर जायंट के स्पेनिश सेंटर-बैक अल्बर्ट रोड्रिगेज की आत्मघाती गलती ने बेंगलुरु एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया।

आस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने दाहिनी तरफ बॉक्स के ठीक बाहर से क्रॉस डाला, लेकिन अल्बटरे रोड्रिगेज नियर पोस्ट पर क्लीयरेंस करने के चक्कर में गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा बैठे और उनके टीम साथी गोलकीपर विशाल कैथ केवल गेंद को खड़े-खड़े देखते रह गए।

72वें मिनट में आस्ट्रेलियाई अटैकिंग मिडफील्डर जैसन कमिंग्स ने पेनल्टी किक पर गोल करके मोहन बागान सुपर जायंट को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

एमबीएसजी को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 70वें मिनट में मिला, जब बायीं तरफ से आए जैसन कमिंग्स के क्रॉस पर आस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जिमी मैक्लारेन के टच को अपने बॉक्स के अंदर ब्लॉक करने के चक्कर में सेंटर-बैक सना सिंह हैंडबॉल कर बैठे और रैफरी सेंथिल नाथन ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया।

इसके बाद कमिंग्स ने बाएं पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि बेंगलुरु एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने सही अनुमान के साथ अपने दाहिनी तरफ डाइव जरूर लगाई लेकिन बचाव करने में नाकाम हुए।

एजेंसी
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment