अभिषेक शर्मा और हेड के तूफान में उड़ा पंजाब

Last Updated 13 Apr 2025 08:16:28 AM IST

अभिषेक शर्मा के शतक और उनके साथ ट्रेविस हेड की शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल के बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया।


अभिषेक शर्मा और हेड के तूफान में उड़ा पंजाब

हैदराबाद की यह छह मैचों में केवल दूसरी जीत है जबकि पंजाब की यह पांच मैचों में दूसरी हार है।

पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के ताबड़तोड़ अर्धशतक (82 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) की बदौलत छह विकेट पर 245 रन बनाये। जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 40ेगेंद पर शतक पूरा किया। उन्होंने 141 रन बनाये। हेड ने 66 रनों का योगदान किया।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment