25 Years of KKHH: 'कुछ कुछ होता है' को 25 साल पूरे, करण जौहर ने शेयर किया ये वीडियो
करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस ने 'कुछ कुछ होता है ने' आज, 16 अक्टूबर (सोमवार) को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अब करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है।
|
फिल्मकार करण जौहर ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 साल पूरे होने पर एक फिल्म निर्माता के तौर पर उन्हें मिले प्यार और सम्मान के लिए दर्शकों का सोमवार को शुक्रिया अदा किया।
तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है। '25 साल पहले यह सब शुरू हुआ और आज हम सिर्फ एक फिल्म का नहीं, बल्कि एक भावना का जश्न मना रहे हैं। प्यार और दोस्ती की इस कहानी को आज तक अंतहीन प्यार देने के लिए धन्यवाद।' उन्होंने लिखा, 'एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरी 25 साल की यात्रा को प्यार देने के लिए भी धन्यवाद। मैं उन लोगों का आभारी रहूंगा, जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है।'
1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में शुमार है जो 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान, काजोल, और रानी मुखर्जी जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी दोस्ती और प्रेम पर आधारित थी। यह बतौर निदर्शक करण जौहर की पहली फिल्म थी।
‘‘प्यार दोस्ती है’’, ‘‘कुछ कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे’’ और ‘‘तुस्सी जा रहे हो?’’ जैसे इसके संवाद आज भी दर्शकों के बीच मशहूर हैं।
करण जौहर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने खाते पर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के यादगार पलों से जुड़ी एक वीडियो साझा की।
उन्होंने लिखा, ‘‘ 25 साल पहले यह सफर शुरू हुआ...और आज हम यहां हैं। केवल एक फिल्म का जश्न नहीं बना रहा, मेरे लिए यह एक जज़्बात है और जो भी प्यार हमें आपसे मिला है...’’
उन्होंने कहा, ‘‘ प्यार और दोस्ती की इस कहानी को आज तक अंतहीन प्यार देने के लिए शुक्रिया और एक फिल्म निर्माता के तौर पर मेरे 25 साल के सफर को बेहतरीन बनाने के लिए धन्यवाद।"
| Tweet |