शाहरूख ने पिता को पुण्यतिथि पर किया याद
Last Updated 19 Sep 2017 11:39:18 AM IST
सुपरस्टार शाहरूख खान ने आज अपने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा.
![]() फाइल फोटो |
शाहरूख ने लिखा, 19 सितंबर, मेरे पिता की तरह (भगवान उनकी आत्मा को शांति दे) मेरा एकमात्र कर्तव्य यही है कि मैं जब तक संभव हो अपने दोनों बच्चों का बचपन कायम रख सकूं. उनके बचपन की पवित्रता बरकरार रख सकूं.
19Sept. Like my dad(RIP),my only duty 2 my kids is 2 delay the onset of their adulthood as much as possible.Retain purity of their childhood
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2017
अभिनेता के पिता का निधन कैंसर के चलते हुआ था. उस समय शाहरख 15 वर्ष के थे.
शाहरूख पहले भी कई बार ट्विटर पर अपने पिता की पुण्यतिथि पर कई भावुक संदेश लिख चुके हैं. ट्विटर पर उनके करीब 2 करोड़ 80 लाख फोलोअर्स हैं.
| Tweet![]() |