स्वच्छता अभियान से जुड़कर मिला सम्मान अनुष्का शर्मा

Last Updated 17 Sep 2017 08:28:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने वाली फिल्मी हस्तियों में नया नाम अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का है. उनका कहना है कि वह इस नेक कदम से जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस करती हैं


बॅालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)

बॅालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर इस बारे में एलान किया और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस अभियान से जुड़ने के लिए दिया गया आमंत्रण पत्र भी शेयर किया.
        
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, मैं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर सम्मानित महसूस करती हूं और स्वच्छता ही सेवा नामक नेक पहल के लिए मैं अपना पूरा योगदान दूंगी. 
         
बॅालीवुड अभिनेत्री ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. मोदी रविवार को 67 साल के हो गए.


         
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. स्वच्छता ही सेवा आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment