उप्र में मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन काउन्सिलिंग

Last Updated 08 Apr 2017 04:26:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों और डेन्टल कॉलेजों में प्रवेश के लिये अब ऑनलाइन काउन्सिलिंग शुरू की गयी है.


(फाइल फोटो)

चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में पहली बार सभी राजकीय मेडिकल कालेजों, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं तथा निजी क्षेत्र में स्थित समस्त मेडिकल कालेजों और डेन्टल कॉलेजों की ऑनलाइन काउन्सिलिंग की जा रही है.
     
उन्होंने बताया कि पी0जी0 मेडिकल (एम0डी0/एम0एस0/डिप्लोमा) की कुल 1217 सीटों के लिये 3632 एवं  पी0जी0 डेन्टल (एम0डी0एस0) की कुल 622 सीटों के लिये 687 अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिये ऑन-लाइन काउन्सिलिंग करायी जा रही है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, डा0 अनिता भटनागर जैन ने बताया कि प्रदेश में स्थित निजी क्षेा के सभी मेडिकल एवं डेन्टल कालेजों में शुल्क का निर्धारण सरकार द्वारा किया गया है.
     
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एम0डी0 नॉनक्लीनिकल/डिप्लोमा के लिये 8.58 लाख रूपये से 11.14 लाख रूपये तक, एम0डी0/एम0एस0 क्लीनिकल 15.94 लाख से 20.70 लाख रूपये तक तथा एम0डी0एस0 के लिये 4.91 लाख रूपये से 08.05 लाख रूपये निर्धारित किये गये हैं. काउन्सिलिंग शनिवार से शुरू की गयी है और आगामी 12 अप्रैल तक चलेगी.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment